मार्क जुकरबर्ग से जुड़े कुछ रोचक तथ्य |Some interesting facts related to Mark Zuckerberg

VH Original
मार्क जुकरबर्ग से जुड़े कुछ रोचक तथ्य:-

24068149_10104252475022761_6681791846679560246_n

दोस्तो आइये जानते है फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के बारे में कुछ रोचक तथ्य:-

  1. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Juckerberg) का जन्म 14 May 1984 को न्यूयॉर्क USA में हुआ।

  2. मार्क जुकरबर्ग को बचपन से ही कंप्यूटर में बहुत लगाव था । वे अपने पढाई के दिनों में ही कंप्यूटर प्रोग्राम लिखने लगे थे।

  3. सिर्फ 19 साल की उम्र में पहली बार मार्क जुकरबर्ग ने “The Facebook” बेब साइट बनाई। शुरू में यह वेबसाइट हावर्ड यूनिवर्सिटी में बहुत प्रसिद्ध हुई फिर बाद में मार्क जुकरबर्ग ने इसका प्रचार USA के कई कॉलेज में शुरू किया। फिर धीरे धीरे ये usa में भी फैलने लगा।

  4. मार्क जुकरबर्ग ने पहली बार सार्वजनिक रूप से 24 मई 2007 को Facebook की औपचारिक घोषणा की। मार्क जुकरबर्ग पूरी दुनिया को एक मंच पर लाकर जोड़ना चाहते थे जो उन्होंने आज कर भी दिखाया।

  5. Facebook आज के समय दुनिया की सबसे बड़ी Popular Social Website बन चुकी है।

  6. मार्क जुकरबर्ग के Facebook की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की दुनिया की नंबर 1 इन्टरनेट कम्पनी Google के बाद फेसबुक का नाम ही आता है।

  7. आज दुनियाँ का हर सातवा व्यक्ति Facebook से जुड़ा हुआ है।

  8. मार्क जुकरबर्ग के जीवन पर “The Social Network”नामक एक फिल्म भी बन चुकी है जिसमे मार्क जुकरबर्ग की सफलताओ को दिखाया गया है।

  9. मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम Instagram को 2012 में 1 Billion Dollar में खरीदा था।

  10. Whatsapp को भी मार्क ने 22 Billion Dollar में खरीद लिया था।

  11. फ़ेसबुक अपना खुद का भी फेसबुक मैसेंजर ऐप्प बना चुकी है।

  12. मार्क जुकरबर्ग कमाई और पैसो के मामले में दुनिया के सातवे सबसे युवा अमीर व्यक्ति है।


फेसबुक को बनाया गया 2004 में मतलब सिर्फ 14 साल में ये कम्पनी इतना आगे निकल गई सोचने वाली बात है दोस्तों.

दोस्तों आप क्या सोचते है मार्क जुकरबर्ग के बारे मे कमेंट में जरुर शेयर कीजियेगा...

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!