Why always bad with good people? हमेशा अच्छे लोगों के साथ ही क्यों बुरा होता है ?

हर कोई अच्छे लोगों की ही क्यों बजाता है ? always bad with good people

दोस्तों अच्छा होना कोई बुरी बात नहीं, लेकिन आज की दुनियाँ में अच्छे लोगों की हर कोई बजाता रहता है। बात चाहे पैसों की हो या मतलब निकालने की अच्छे लोग हमेशा घाटे पर ही रहते है।

heartsickness-lover-s-grief-lovesickness-coupe-50592.jpeg

आखिर क्यों उठाते है सब अच्छे लोगों का फायदा:-

  1. भावनाओं में बहना- अच्छे लोग अपनी भावनाओं में नियंत्रण नहीं रख पाते और भावनाओं में बह कर अपना ही नुकसान कर बैठते है।

  2. हाँ कहने की आदत- अच्छे लोग हर किसी को ना नहीं कह पात, इस कारण उनका फायदा हर कोई उठता है।

  3. लोग क्या कहेंगे- ऐसे लोग जमाने से भी डरते है, वे कुछ अलग नहीं कर पाते उन्हें डर होता है कि लोग क्या कहेंगे।

  4. दया की भावना- दया दिखाना ठीक है लेकिन हर जगह नहीं, क्योंकि कुछ लोग दयालुपन का फायदा उठाते है, और अच्छे लोग इसमें फस जाते है।

  5. लालच का अभाव- अच्छे लोग लालची नहीं होते, वे हर काम पैसे के लिए नहीं करते। इसीलिए कुछ लोग ऐसे लोगो का नाजायज़ फायदा उठाते है। चाहें पैसे मांगना हो या टाइम बे टाइम मदत मांगना।


मैं ये नहीं कहता दोस्तों की अच्छा व्यक्ति बनना बुरी बात है, अच्छा व्यक्ति बनिए लेकिन अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रख कर। क्योंकि ये “इमोशनल अत्याचार” सब की वाट लगा देता है।

क्या आपके अच्छेपन का किसी ने कभी फ़ायदा उठाया है? कमेंट में जरूर बताइयेगा...
VH Original

Previous Post Next Post

Recent in Sports